Aaj Bhi

ना दर्द है ना ग़म तेरे

  • ना दर्द है ना ग़म तेरे
  • ना इश्क़ है ना तेरी वो चाहतें
  • हाँ खुश हूँ मैं तेरे बिना
  • ना मुझमें बची कहीं तेरी आदतें
  • है फिर क्यूँ आँखों में नमी
  • क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी
  • क्या खलती तेरी है कमी
  • क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी
  • है फिर क्यूँ आँखों में नमी
  • क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी
  • क्या खलती तेरी है कमी
  • तुमने कहा था साथ जिएँगे
  • होंगे जुदा ना हम कभी
  • हाथ ये थामे चलती रहूँगी
  • वक्त ये ले जाए कहीं
  • तुमने कहा था साथ जिएँगे
  • होंगे जुदा ना हम कभी
  • हाथ मे थामे चलती रहूँगी
  • वक्त ये ले जाए कहीं
  • झूठी हैं ये सारी क़समें
  • सारे वादे प्यार के
  • दफ़न मैं उनको हूँ कर आया
  • जश्न में अपनी हार के
  • तो फिर क्यूँ आँखों में नमी
  • क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी
  • क्या खलती तेरी है कमी
  • क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी
  • तो फिर क्यूँ आँखों में नमी
  • क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी
00:00
-00:00
Lihat rincian lagu
aaj bhi

158 9 1

2020-7-7 17:44 HMD GlobalNokia 6.1 Plus

Tangga lagu hadiah

Total: 1 104

Komentar 9